विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, परिवार में मातम
संवाद सूत्र, लखीसराय। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बागी राजद विधायक प्रहलाद यादव के बड़े पुत्र विनय कुमार (36) का मंगलवार की अल सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। नवरात्र और चुनावी मौसम में बेटे की मौत ने विधायक और उनके पूरे परिवार को गहरा शोक दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विनय कुमार कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। सोमवार की शाम पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। बेटे की मौत की सूचना पर हृदय रोग से ग्रस्त विधायक प्रहलाद यादव की भी तबीयत बिगड़ गई। फिर उन्हें चिकित्सक की देखरेख में बेटे के शव के साथ लखीसराय लाया गया।
बुखार को कुछ लोग डेंगू बताते हैं, और इसी वजह से हार्ट अटैक आने की संभावना बताई जा रही है। विनय के शव के लखीसराय स्थित किऊल आवास पहुंचते ही हजारों समर्थक और शुभचिंतक जमा हो गए। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की।hamirpur-crime,Hamirpur Human Sacrifice Rumors, Hamirpur Human Sacrifice, Human Sacrifice Secret Exposed, Shocking Human Sacrifice Plan, Villagers beat bikers, Human sacrifice rumor, हमीरपुर समाचार, हमीरपुर में चोर, हमीरपुर में नरबलि,Uttar Pradesh news
शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक, लखीसराय नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा नेता हिमांशु कुमार, जन सुराज जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय और अन्य ने विधायक का हौसला बढ़ाया। लोगों ने कहा कि विनय कुमार ही विधायक पिता का सहारा थे। उनके परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
नन्हीं शैलपुत्री का जन्मदिन के दिन उठा पिता का साया
विन कुमार की नन्हीं बेटी का जन्म नवरात्र के पहले दिन ही गत वर्ष हुआ था। दुर्गा पूजा के प्रथम दिन जन्मी पुत्री का नाम शैलपुत्री रखा गया। परिवार जन्मदिन और पूजा के उत्सव में व्यस्त था कि अचानक विनय कुमार की तबीयत बिगड़ गई। विनय कुमार के निधन से नन्हीं शैलपुत्री की खुशियों में मातम छा गया। |