जागरण संवाददाता, आगरा। पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईकप) ने नए नियम लागू किए हैं। अब प्रवेश परीक्षा में कुल 400 अंकों में से कम से कम चार अंक लाना अनिवार्य हो गया है। यानी छात्र को परीक्षा में कम से कम एक सवाल सही करना होगा, क्योंकि हर सही जवाब के चार अंक मिलते हैं।
पहले ऐसा था कि अगर कोई छात्र परीक्षा में बैठता था और शून्य अंक भी आते थे, तब भी कुछ मामलों में उसका प्रवेश हो जाता था। लेकिन इस बार नियम सख्त कर दिए गए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कहा है कि अब बिना न्यूनतम चार अंक के कोई भी छात्र पात्र नहीं माना जाएगा। यह बदलाव छात्रों को परीक्षा में थोड़ा भी प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह 100 सवालों की होती है। हर सवाल के चार अंक हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जिले के छात्रों के लिए यह मौका है कि वे अच्छी तैयारी करके सरकारी या निजी पालीटेक्निक कालेज में आसानी से दाखिला पा सकें। आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। छात्र 30 अप्रैल तक आनलाइन फार्म भर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन करें। प्रवेश परीक्षा 15 मई से 22 मई तक चलेगी। पालीटेक्निक के नोडल अधिकारी डा. एचएस अब्बास ने बताया यह नियम छात्रों के हित में है। इससे परीक्षा में गंभीरता बढ़ेगी और योग्य छात्रों को बेहतर मौका मिलेगा। जिले के युवा अब तैयारी में जुट जाएं। |
|