LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 956
पुलिस के हत्थे चढ़े 25-25 हजार के दो इनामी गैंगस्टर।
जागरण संवाददाता, बस्ती। कोतवाली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर गैंग्सटरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पुलिस कप्तान अभिनन्दन की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पकड़े गए बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग्सटर के मुकदमे में भी वांछित थे। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
हमारी टीम लगातार इन पर नजर रखे हुए थी और अंततः सफलता हाथ लगी। टीम को पुरस्कृत करने की सिफारिश पुलिस कप्तान से की जाएगी। इनकी धरपकड़ के लिए कोतवाली की विशेष टीम गठित की गई थी।
शहर कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि ये दोनों इनामी बदमाश मूड़घाट-बड़ेवन के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में छिपे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जितेन्द्र उर्फ चुन्नीलाल उर्फ मुन्नीलाल पुत्र शिवदास कहार निवासी कालीकुंज बैरिहवा थाना कोतवाली व शिवपूजन उर्फ करिया पुत्र बेचन वर्मा निवासी रुस्तमपुर थाना सोनहा, वर्तमान पता मरवटिया थाना पुरानी बस्ती के रूप में हुई है।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिले के विभिन्न थानों में शिवदास पर 16 व शिवपूजन पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें पिछले कई दिनों से दबिश दे रही थीं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी, निरीक्षक ऋतुन्जय यादव, मुख्य आरक्षी अजय यादव, शैलेश शर्मा, आरक्षी संजय, धनंजय, राजू व कमली यादव शामिल रहीं। |
|