सत्र 2026- 27 से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Polytechnic CSE Bihar: प्रदेश के तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार के तीन राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है।
विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसके लिए कोर्स संचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजकीय पालीटेक्निक लखीसराय, राजकीय पालीटेक्निक शेखपुरा और राजकीय पालीटेक्निक बाढ़ में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की शुरुआत की जाएगी।
प्रत्येक संस्थान में 60-60 सीटों पर नामांकन होगा। इस प्रकार नए सत्र में कुल 180 सीटों की बढ़ोतरी होगी, जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा स्तर पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
विभागीय स्वीकृति के बाद अब संबंधित पालीटेक्निक संस्थानों के प्राचार्य अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। AICTE से मान्यता मिलते ही इन संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में नामांकन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के माध्यम से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
इन तीनों संस्थानों में पूरे प्रदेश से विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। वर्तमान में बिहार के 44 पालीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए कुल 15,450 सीटें उपलब्ध हैं। नए ब्रांच जुड़ने से यह संख्या और बढ़ जाएगी।
इधर, जिले के राजकीय पालीटेक्निक संस्थान में इसी सत्र से डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी कोर्स की भी शुरुआत की गई है, जिससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
राजकीय पालीटेक्निक संस्थान में मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) मूल्यांकन का प्रस्ताव भेजा गया है।
प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि एनबीए मान्यता से संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग मिलती है, जिससे छात्रों के प्रमाणपत्रों की विश्वसनीयता बढ़ती है और कैंपस प्लेसमेंट में भी लाभ होता है।
लेट्रल एंट्री नामांकन की तैयारी
डिप्लोमा पार्श्विक प्रवेश परीक्षा 2026 के तहत द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में नामांकन के लिए रिक्त सीटों का विवरण मांगा गया है। विभाग ने सभी पालीटेक्निक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे कोर्स और कोटिवार रिक्त सीटों की पूरी जानकारी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड और विभाग को उपलब्ध कराएं। |
|