मानसा में पूर्व सरपंच की हत्या।
जागरण संवाददाता, मानसा। पंजाब में मानसा के गांव खिलन कलां में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव की पूर्व महिला सरपंच चरणजीत कौर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई, जब चरणजीत कौर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थीं।
रास्ते में महिला सरपंच बाइक से उतरीं और उनका पति कुछ दूरी पर उन्हें छोड़कर वापस लौट गया। इसी दौरान पीछे से आए हमलावरों ने चरणजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत और शोक का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने कबाड़ियों को दी सख्त चेतावनी, चोरी का माल खरीदा तो होगी कड़ी कार्रवाई
पहले भी एक सदस्य को मारी गई थी गोलियां
बताया जा रहा है कि मृतका चरणजीत कौर गांव की पूर्व महिला सरपंच रह चुकी थीं और उनका परिवार पहले भी गंभीर आपराधिक घटनाओं का शिकार रहा है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या हो चुकी है, जिससे इस वारदात को पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- पठानकोट में बारिश ने मचाई तबाही, 150 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद |
|