search
 Forgot password?
 Register now
search

बागेश्वर में हिमालयी गांवों में हिमपात से बढ़ी ठंड, हुडमधार व गिरेछीना में फंसे वाहन

deltin33 3 hour(s) ago views 245
  

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित। जागरण



जागरण संवाददाता, बागेश्वर । जनपद में शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हिमालयी गांवों में हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। जिसके कारण ठंड में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अपराह्न बाद हिमालय की तलहटी में बसे खाती, विनायक, धुर, वाछम, बदियाकोट, झूनी, खलझूनी, समंडर, जातोली सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया, जिससे पूरे इलाके में तीव्र शीतलहर दौड़ गई है।

अचानक वर्षा तथा हिमपात से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दिन में कई बार बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे विद्युत संचालित उपकरण ठप हो गए। वहीं ऊंचाई वाले हिमालयी गांवों में पेयजल नलों का पानी जमने लगा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की मार पशुपालकों पर भी साफ दिखाई दे रही है। पशुओं के लिए संग्रहित सूखा चारा हिमपात मे भीग जाने से चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। बढ़ती ठंड के बीच लोग अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से बचाव कर रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में अगले कुछ घंटों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। बर्फबारी तथा ठंडी हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंड और अधिक बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बिजली कड़कने तथा तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना है। लाेगों को सतर्क रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने भी अधिकारियों को भी अलर्ट किया है।
बर्फबारी-बारिश से जनपद की सड़कें प्रभावित, कई मार्ग बंद

जनपद में लगातार हो रही वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कमेडीदेवी हुडमधार क्षेत्र में बर्फबारी से कई वाहन फंसने की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देर रात एक बजे सड़क खोली। वहीं गिरेछीना मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते सड़क बंद हो गई है। मार्ग खोलने के लिए जिला मुख्यालय से लोडर मशी भेजी गई है और राहत एवं मार्ग साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर में 15, गरुड़ में 15 मिमी तथा कपकोट में 90 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई ग्रामीण सड़कें बंद, दोपहर तक खुलने की उम्मीद है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बदियाकोट-कुवारी, बदियाकोट-बोरबडला, बदियाकोट-वाछम, वाछम-खाती तथा लीती-गोगिना मार्ग बंद हैं, जिन्हें दोपहर तीन तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

कपकोट क्षेत्र में शामा-गोगिना मार्ग बंद है, जहां मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है। जल्द यातायात बहाल होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 ए यातायात के लिए खुला है, जबकि बीआरओ के अंतर्गत एनएच-109के 64 किमी पर बंद है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य विभागों की अधिकांश सड़कें यातायात के लिए खुली हैं। खराब मौसम के चलते बीएसएनएल की सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो गई हैं। जिसके कारण हिमपात वाले गांवों में संपर्क नहीं हो पा रहा है।


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 05963-220196 एवं 220197 कार्य नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में बीएसएनएल के जेटीओ को अवगत करा दिया गया है। किसी भी आपदा संबंधी सूचना के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के नंबर 9634912152, 8859223535, 7536827373 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल में बर्फबारी देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़, फंसे वाहन; पाला गिरने से बढ़ गई फिसलन

यह भी पढ़ें- बर्फबारी से सजा \“भारत का मिनी स्विट्जरलैंड\“, कई सड़कें बंद; बर्फ से ढके 50 से ज्‍यादा गांव
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466329

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com