search
 Forgot password?
 Register now
search

TATA MOTORS और कमिंस में रविवार को भी होगा काम, TSDPL में जल्द आएगी ESS स्कीम

cy520520 1 hour(s) ago views 580
  

फाइल फोटो।



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के प्लांट में रविवार, 25 जनवरी को सामान्य दिनों की तरह काम होगा। कमर्शियल वाहनों (व्यावसायिक वाहनों) की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए प्लांट हेड ने यह आदेश जारी किया है।  आदेश के अनुसार, सभी डिवीजन, विभाग, शॉप फ्लोर और जनरल ऑफिस खुले रहेंगे। टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को रविवार के बदले बाद में छुट्टी (Compensatory Off) दी जाएगी।    वहीं, टाटा कमिंस के कर्मचारी 60 दिनों के भीतर अपनी सुविधानुसार इस कार्य दिवस के बदले छुट्टी ले सकेंगे। हालांकि, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को पूरे संस्थान में सवैतनिक अवकाश रहेगा।
TSDPL में जल्द प्रभावी होगी ईएसएस (ESS) स्कीम टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) में जल्द ही अर्ली सेपरेशन स्कीम (ESS) लागू होने की संभावना है। कंपनी में अक्टूबर 2023 से ग्रेड रिवीजन का समझौता लंबित है।    सूत्रों के अनुसार, समझौते से पहले प्रबंधन 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के कर्मचारियों के लिए यह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ला सकता है।इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य उत्पादन लागत को कम करना है।    इस बार कर्मचारियों को लाभ चुनने के लिए तीन अलग-अलग विकल्प मिल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ईएसएस ला चुकी है, जिसका लाभ 30 कर्मचारियों ने उठाया था।

टाटा मोटर्स के कर्मचारी से 1.55 लाख की ठगी


जमशेदपुर में साइबर अपराधियों का आतंक जारी है। ताजा मामले में गोविंदपुर निवासी और टाटा मोटर्स के कर्मचारी चितरंजन स्वाई ठगी के शिकार हुए हैं। उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 1.55 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली।  
साइबर ठग ने कैसे लगाई चपत चितरंजन स्वाई ने बिष्टुपुर साइबर थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 21 जनवरी को वे अपने मोबाइल पर \“यूनो एप\“ (Yono App) डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक मैनेजर बताया।    जालसाज ने मदद के नाम पर उनसे बैंक खाता नंबर और एटीएम कार्ड का विवरण मांग लिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते की सुरक्षा में सेंध लग गई।  

अगले दिन जब उन्होंने एलआईसी (LIC) की किस्त जमा करने के लिए अपना बैलेंस चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। उनके खाते से दो बार में क्रमशः 95 हजार और 60 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152374

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com