जागरण संवाददाता, फतेहपुर। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत शुक्रवार को किसानों को ई-लाटरी के लाभ बांटे गए। अलग-अलग अनुदान वाले यंत्रों के लिए कुल 46 किसानों ने आवेदन किया था। एडीएम न्यायिक सुनील कुमार व उप निदेशक कृषि प्रसार की देखरेख में ई-लाटरी खोली गई।
17 किसान ऐसे रहे जिनके एक-एक ही आवेदन पहुंचे थे, ऐसे में इनका चयन स्वत: हो गया। 11 किसानों को यंत्र का चयन ई-लाटरी से हुआ।
उप निदेशक कृषि प्रसार नरोत्तम कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2025-26 के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) के लिए अनुदान वाले यंत्रों की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से विकास भवन में पूरी की गई।
इन अनुदान वाले यंत्रों को क्रय करने के लिए किसानों ने 8 से 21 जनवरी के मध्य आनलाइन बुकिंग की थी। चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप पंजीकृत फर्म से खरीद कर निर्धारित समय सीमा के अंदर दर्शन-2 पोर्टल पर बिल अपलोड करना होगा, जिसका सत्यापन होगा और अनुदान की धनराशि की राशि फर्म को दी जाएगी।
ई-लाटरी में जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक व सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जितना लक्ष्य उतने ही आवेदन पर स्वत: चयन
ई-लाटरी के दौरान 17 किसान ऐसे रहे, जिन्होंने लक्ष्य के बराबर ही आवेदन किया। इसके कारण इनका चयन स्वत: हो गया।
बिना लाटरी के स्वत: चयनित होने वालों में आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, ट्रैक्टर मांटेड स्प्रेयर, किसान ड्रोन, पावर टिलर, मिनी राइस मिल, फार्म मशीनरी बैंक, रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर, ट्रैक्टर चालित कंबाइन हार्वेस्टर, रीपर कम बाइंडर के एक-एक लाभार्थी का चयन हुआ।
वहीं, मल्टीक्राप थ्रेसर व सुपर सीडर के लिए दो-दो किसानों का लक्ष्य था। आवेदन भी दो-दो होने के कारण इनका चयन भी बिना लाटरी के लिए हो गया। पावर ऑपरेटेड चैफ कटर के तीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया।
इनकी खुली लाटरी
- 4 रोटावेटर किसान
- 2 लेजर लैंड लेवलर किसान
- 1 किसान ड्रोन
- 2 किसान सुपर सीडर
- 1 किसान स्ट्रा रीपर
- 1 किसान पावर ऑपरेटेड चैफ कटर
|