यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जीरोमाइल गोलंबर पर वाहनों के परिचालन के नाम पर वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जीरोमाइल गोलंबर से दरभंगा रोड में वाहन परिचालन को लेकर प्रति इ-रिक्शा या टेंपो 50-100 रुपये तक रंगदारी के तौर पर वसूली के बाद भी अहियापुर पुलिस प्राथमिकी से आगे कोई नहीं कर रही है।
रुपये नहीं देने पर दबंग वाहनों के परिचालन नहीं होने दे रहे है। विरोध जताने पर पुलिस से उंची पहुंच बताकर धौस जमा रहे है। फिर भी पुलिस मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है।
मामले को लेकर बोचहां थाना के बलथी रसलपुर गांव के राम बाबू राय में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि जीरोमाइल गोलंबर से दरभंगा रोड में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।
पेट्रोल पंप के पास पैसेंजर बिठा रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मी राय नामक व्यक्ति उसे पैसेंजर बिठाने से जबरन रोकने लगा। लक्ष्मी राय समेत अन्य लोग 50 रुपया एक चक्कर के रूप में रंगदारी मांगने लगा। विरोध जताने पर मारपीट शुरू कर दी। धमकी देने लगा कि अगर यहां आटो लगाना है तो पैसे देने होंगे, वरना जान से मारकर नदी में फेंक देंगे। इतना ही नहीं लक्ष्मी राय ने आटो में शराब रखवाकर पुलिस केस में फंसाने की धमकी भी दिया।
फाइटर व डाइगर से हमला कर दो भाइयों का सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर । गाली देने का विरोध करने पर फाइटर व डाइगर से हमला कर माड़ीपुर में दो भाइयों का सिर फोड़ दिया गया। माड़ीपुर निवासी पीड़ित की मां मीरा देवी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें कहा कि वह पट्टेदार के यहां छठी के भोज में गए थे। वह सभी को खाना परोस रहे थे।
इस बीच माड़ीपुर के मुन्ना कुमार ने उनके दोनों पुत्रों को गाली दी। विरोध पर आरोपित ने फाइटर व डाइगर से हमला कर दिया। इसमें उनके छोटे पुत्र सुरज कुमार उर्फ नेपाली का सिर फट गया। बीच-बचाव को आए बड़े पुत्र आकाश कुमार को भी आरोपित ने बेल्ट, फाइटर व डाइगर से हमला कर घायल कर दिया। शोरगुल के बाद आरोपित वहां से भाग गया। |
|