search
 Forgot password?
 Register now
search

TV स्टार Neha Marda बनीं बिजनेसवुमन, Shark Tank India में पिच करने आईं एक्ट्रेस के प्रोडक्ट पर उठे सवाल

cy520520 1 hour(s) ago views 484
  

शार्क टैंक इंडिया में पिच करने आईं टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डोली अरमानों की, क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी और बालिका वधू जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं जानी-मानी अदाकारा नेहा मर्दा (Neha Marda) अब बिजनेसवुमन बनकर नया सफर शुरू कर चुकी हैं। मां बनने के बाद उन्होंने स्किनकेयर ब्रांड फिटकू (Phitku) शुरू किया है जिसके लिए एक्ट्रेस शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India Season 3) में भी पहुंचीं।

शार्क टैंक इंडिया में नेहा मर्दा ने अपने ब्रांड के लिए पिच किया और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों और कैसे यह प्रोडक्ट शुरू किया। वीडियो में नेहा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद वह अपनी बॉडी पर लगाए जाने वाली चीजों से काफी असहज थीं। उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मेरा कॉन्फिडेंस हिल गया था। कुछ भी ऐसा नहीं था जो इसे सॉल्व कर सके।“ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में हीरो प्रोडक्ट डियो है। हालांकि, इसमें कोई फ्रेगरेंस नहीं है।
नेहा मर्दा ने शार्क टैंक इंडिया में किया पिच

नेहा मर्दा के इस प्रोडक्ट पर अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने सवाल पूछे। अमन ने कहा कि आमतौर पर लोग डियो फ्रेगरेंस के लिए लगात हैं, लेकिन उनके प्रोडक्ट में फ्रेगरेंस ही नहीं है। फिर अनुपम मित्तल ने सवाल उठाया कि फिर फ्लेवर्स का मतलब क्या है। क्या यह सिर्फ एक दिखावा है। एक जज ने सवाल उठाया कि आप पॉपुलर टीवी स्टार है, क्या उसकी वजह से प्रोडक्ट को ज्यादा प्रमोशन मिला है। अब देखना होगा कि इतने सारे सवालों के बावजूद नेहा मर्दा अपनी पिच से जजेस को इंप्रेस कर पाती हैं या नहीं।

  
        View this post on Instagram

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)


यह भी पढ़ें- \“संजय लीला भंसाली ने खुद फोन किया था...\“, देवदास एक्ट्रेस अपरा मेहता ने फिल्मों से दूरी की बताई बड़ी वजह
नेहा मर्दा का टीवी करियर

नेहा मर्दा ने करीब एक दशक से टीवी इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने 2005 में साथ रहेगा ऑलवेज से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। फिर उन्होंने ममता, श्श्श्श... कोई है, कहे ना कहे, बालिका वधू, श्रद्धा, देवों के देव महादेव जैसे शोज में नजर आईं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी डोली अरमानों की शो से मिली। आखिरी बार एक्ट्रेस को मीत: बदलेगी दुनिया की रीत में देखा गया था।

यह भी पढ़ें- Mahhi Vij संग नदीम का नाम जुड़ने पर भड़कीं Salman Khan की बहन, बोलीं- \“आप जैसे इंसान को भी बुरा...\“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152234

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com