ऊधमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित रैंबल थाना क्षेत्र के फ्लाटा इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार के पैरापिट से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पहचान मुश्फिक इश्तियाक (23) पुत्र मोहम्मद इश्तियाक, निवासी रामनगर जिला ऊधमपुर, हाल निवासी करखाना जम्मू के रूप में हुई है।
बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। जम्मू से ऊधमपुर की ओर जा रही बलेनो कार नंबर एचपी-62सी-1297 तेज रफ्तार के कारण अचानक पैरापिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी तुरंत सहायता के लिए पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत लाया घोषित कर दिया। हादसे में घायल दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन जीएमसी ऊधमपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान वीरवार को परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए इसे साजिश करार दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि मुश्फिक की मौत केवल सड़क दुर्घटना में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वह दोस्तों के साथ घर से निकला था और उस समय उसके साथ एक अन्य कार भी थी, लेकिन हादसे के वक्त किसी दूसरी कार की जानकारी सामने नहीं आई।
परिजनों के अनुसार रात करीब साढ़े 10 बजे मुश्फिक से बात हुई थी, जिसमें उसने घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद अचानक उसकी दुर्घटना में मौत की सूचना मिली, जिससे परिवार को गहरा संदेह है। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। |
|