आईसीसी बीसीबी को कर दिया है रिप्लेस
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की बात को कंफर्म करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को जो समय सीमा दी थी वो खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अब अगला कदम उठाने को तैयार है और वो है बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट का एलान करना।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी ने तय किए गए समय में आईसीसी को कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक बीसीबी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
साफ है रास्ता
ऐसी स्थिति में रास्ता साफ है। अगर बांग्लादेश को हिस्सा लेना होता तो वह अभी तक आईसीसी की बात मान चुका होता,लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में आईसीसी बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को चुनेगी। ये दूसरी टीम संभवतः स्कॉटलैंड हो सकती है। बीते 24 घंटों में आईसीसी ने बीसीबी के जवाब का इंतजार किया, लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हिस्सा लेने के लिए बुला सकती है।
बीसीआई अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने गुरुवार को कहा था कि वह अपनी टीम भारत भेजने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में उनकी टीम के खिलाड़ी सुरक्षित नहीं हैं और इसलिए उन्हें अपनी टीम वहां भेजने को लेकर चिंताएं हैं।
इसलिए हुआ विवाद
ये पूरा विवाद बीसीसीआई के मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल-2026 से बाहर करने के बाद उठा है। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में काफी गुस्सा था और इसलिए रहमान का आईपीएल खेलने का विरोध किया जा रहा था। बीसीसीआई ने देश में बने बांग्लादेश विरोधी माहौल को देखते हुए रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इसी के बाद से बांग्लादेश ने भारत में अपनी टीम भेजने को मना कर दिया और अपने मैच श्रीलंका में आयोजित करने की जिद पकड़ ली। आईसीसी उसकी जिद के आगे झुका नहीं और उसने कहा कि बांग्लादेश को अपने मैच पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही भारत में खेलने होंगे क्योंकि आखिर समय में शेड्यूल बदलना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- कंगाल हो सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC के प्रतिबंध लगाने की स्थिति में बांग्लादेश में बंद हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट |