अनमोल व नईम के फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बिजनौर। जिले में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
मंडावर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी 20 वर्षीय अनमोल पुत्र रामगोपाल गुरुवार की देर रात साढ़े नौ बजे के करीब गांव निवासी अपने दो दोस्त अंकित पुत्र बुध सिंह व मोहित पुत्र रामवतार के साथ बाइक से अपने मुमेरे भाई के लग्न रिश्ते में शामिल होने अपनी बाइक से क्षेत्र के गांव गेवलीपुर जा रहा था।
मंडावर बालावाली मार्ग पर जैसे ही वह गांव नारायणपुर के पास पहुंचे। तभी सामने से बालावली की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंची मंडावर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने मोहित को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। अनमोल की मौत मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है।
बालावाली चौकी इंचार्ज आदेश कुमार ने बताया कि घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
जंगली जानवर से टकराने से बाइक सवार की मौत
गुरुवार की रात्रि बिजनौर- बदायूं मार्ग पर बाइक सवार युवक की दुखद मौत हो गई। युवक अपने साले के शादी समारोह में शामिल होने अपने घर बिजनौर से चांदपुर जा रहा था।
कोतवाली बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी नईम पुत्र रईस अहमद गुरुवार की रात्रि घर से घर से बाइक लेकर अपनी ससुराल चांदपुर साले की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
शुक्रवार को चांदपुर से साले की बरात बिजनौर आनी थी। जैसे ही उसकी बाइक थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उलेढ़ा के पास पहुंची, इस बीच बाइक जंगली जानवर से टकराने से नईम गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहां से वाहन से गुजर रहे किसी राहगीर द्वारा दुर्घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नईम को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर भेजा। जहां चिकित्सकों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी शबाना ने थाना जाकर दी गई तहरीर में मामले में किसी भी कार्रवाई से इनकार करने के बाद पुलिस ने शव, स्वजनों को सौंप दिया। |
|