अवैध प्लाटिंग पर चला एमडीडीए का बुलडोजर, बहुमंजिला भवन ध्वस्त
जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर की बेतरतीब बढ़त और अवैध कालोनियों पर लगाम कसने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने देहरादून और ऋषिकेश क्षेत्र में एक साथ सख्त कार्रवाई की। बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे निर्माणों पर सीलिंग की गई, जबकि अवैध प्लाटिंग व बहुमंजिला भवन पर बुलडोजर चलाया गया। प्राधिकरण ने साफ किया है कि नियमों को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण अब किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे।
ऋषिकेश क्षेत्र में एमडीडीए की टीम ने निर्मल बाग बी-ब्लाक मार्ग, लेन नंबर-10 के पास किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। यह निर्माण बिना किसी स्वीकृत नक्शे के किया जा रहा था। ओल्ड पोस्ट आफिस, बनखंडी क्षेत्र में तुलसी देवी द्वारा किए जा रहे निर्माण को भी नियमों के उल्लंघन पर सील किया गया। ऋषिकेश में सुनील सोनी द्वारा बनाए जा रहे अवैध बहुमंजिला भवन पर एमडीडीए ने कड़ा रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बिना नक्शा स्वीकृति खड़े किए जा रहे इस भवन को पूरी तरह गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान एमडीडीए के अभियंता और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
देहरादून में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
देहरादून के हरभजवाला क्षेत्र स्थित आसन विहार में करीब 20 से 25 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। यह प्लाटिंग बिना किसी अनुमति के की जा रही थी, जिससे भविष्य में सड़क, सीवर, जल निकासी और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती थीं। प्राधिकरण के अनुसार यह कार्रवाई अवैध कालोनियों पर रोक लगाने की दिशा में निर्णायक कदम है।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण और प्लाटिंग शहरी व्यवस्था, पर्यावरण व नागरिक सुविधाओं के लिए बड़ा खतरा हैं। बिना स्वीकृत नक्शा बनाए गए किसी भी निर्माण को स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई होती रहेगी।
यह भी पढ़ें- तीर्थ नगरी में जमकर गरजा बुलडोजर, 84 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त; बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा
यह भी पढ़ें- मोहाली में ADGP, SP और जज के घरों के बाहर था अतिक्रमण, गमाडा ने चलाया बुलडोजर, विरोध पर बुलानी पड़ी पुलिस |