जिला महिला अस्पताल। जागरण
जागरण संवाददाता, बस्ती। महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। अस्पताल परिसर मेंं एक नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू होगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें ओटी व ओपीडी कांप्लेक्स के साथ ही आइसीयू व एसएनसीयू की सुविधा रहेगी। चिकित्सक के साथ स्टाफ के भी आराम के लिए रूम रहेगा। वहीं आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी रेस्ट रूम बनाया जाएगा। जिससे गर्भवती के साथ रात में अस्पताल आने पर उन्हें इधर भटकना न पड़े।
सीमएसए डा. अनिल कुमार अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इस दिशा में प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में नए 125 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराया है। इसमें ओटी, ओपीडी कांप्लेक्स के साथ ही आइसीयू व एसएनसीयू की सुविधा रहेगी। चार मंजिल के इस भवन में इमरजेंसी ओटी भी रहेगी। छह बेड का आरामगृह बनवाया जाएगा, जो आशा कार्यकर्ता किसी गर्भवती को लेकर रात में अस्पताल आएंगी, रात्रि में वह इस आराम गृह में रह सकेंगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railway News: दो दिन बभनान रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन, यात्री होंगे परेशान
वहीं रात में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के कक्ष के बगल रेस्ट रूम रहेगा, जिससे वह भी आराम कर सकें। नए विंग का निर्माण सीएमएस आवास के पास कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने आगणन रिपोर्ट तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
जल्द ही इस पर मोहर लगने वाली है। बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके निर्माण के बाद से रात्रिकालीन सेवाओं के साथ ही आपातकालीन सुविधाओं में और अधिक सुधार होगा। गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी।
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 125 बेड की नई बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्ताव गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बनने के बाद से गर्भवती व नवजात शिशुओं को और भी गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। -
-डा. अनिल कुमार, सीएमएस |
|