search
 Forgot password?
 Register now
search

बगहा-बेतिया NH 727 से जोड़ने वाली सड़क की गुणवत्ता पर सवाल, निर्माण पूरा होते ही उखड़ने लगी

LHC0088 Yesterday 12:28 views 735
  

सड़क की गुणवत्ता पर सवाल



संवाद सहयोगी, बगहा। भैरोगंज से इनारबरवा होते हुए कोल्हुआ गांव के रास्ते चौतरवा में एनएच 727 (बगहा–बेतिया मुख्य मार्ग) को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ कि उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। निर्माण कार्य के कुछ ही दिनों बाद सड़क कई स्थानों से उखड़ने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।  

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। जगह-जगह सड़क की ऊपरी परत टूटकर उखड़ गई है और छोटी-छोटी चिप्स अलकतरा से अलग हो चुकी हैं। इसके कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।  

दोपहिया और चारपहिया वाहनों के टायर बार-बार खराब हो रहे हैं, वहीं फिसलन और गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।  
अधिकारियों ने नहीं की समय पर निगरानी

बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) द्वारा कराया जा रहा है। भैरोगंज, नड्डा, कोल्हुआ, पकड़ी, सिकटौर, हरपुर, गढ़ईया और चौतरवा समेत आसपास के कई गांवों के लोगों ने एकजुट होकर घटिया निर्माण का विरोध जताया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है और विभागीय अधिकारियों ने भी समय पर निगरानी नहीं की।  

स्थानीय लोगों ने संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कई गांव सीधे एनएच 727 से जुड़ते हैं। ऐसे में यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं रही तो लोगों को लंबे समय तक परेशानी झेलनी पड़ेगी।  
जांच के बाद ही ठेकेदार का भुगता

वहीं इस मामले में विभाग के सहायक अभियंता राम नारायण शाह ने सफाई देते हुए कहा कि ठंड के मौसम के कारण कुछ स्थानों पर अलकतरा सड़क से अलग हो गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वह दोबारा मरम्मत कार्य कराए। मरम्मत और गुणवत्ता की जांच के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा।  

फिलहाल ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही सड़क की मरम्मत कराएगा, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154841

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com