search
 Forgot password?
 Register now
search

52 वीक लो लेवल पर चल रहे इस पीएसयू स्टॉक में FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, सोमवार को स्टॉक में तेज़ी संभव

deltin55 4 hour(s) ago views 32


शेयर मार्केट  में पिछले सप्ताह पांचों दिन गिरावट रही हो, लेकिन बाज़ार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी रहेगा. कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न शुरू होने वाला है और कंपनियां अगले सप्ताह वित्तवर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करेंगी. कुछ कंपनियों ने वीकेंड पर अपने तिमाही परिणाम घोषित किये हैं, जिनके शेयर प्राइस में सोमवार को हलचल रहने की उम्मीद है. इरेडा ने शुक्रवार शाम को अपने तिमाही परिणाम घोषित किये. इरेडा के शेयर प्राइस सोमवार को फोकस में रहेंगे.इरेडा के शेयर प्राइस फिलहाल गिरावट में हैं और 52 वीक लो लेवल के करीब हैं. Indian  Renewable Energy  Dev Agency Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 3% की गिरावट के साथ 137.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस पीएसयू का मार्केट कैप 36.85 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में स्टॉक में 32% की गिरावट हुई है.इरेडा में अक्टूबर- दिसंबर 2025 के बीच विदेशी निवेशकों याने एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए 1.90% से 2.10% कर ली. अब एफआईआई के पास इरेडा के 57,638,050 शेयर हैं.एफआईआई ने इरेडा में हिस्सेदारी ऐसे समय पर बढ़ाई है, जबकि स्टॉक 52 वीक लो लेवल के करीब है और उसने तीसरी तिमाही में अच्छे खासे प्रॉफिट की घोषणा की है. इरेडा के शेयर प्राइस निचले लेवल से बाउंस कर सकते हैं.भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी याने IREDA ने शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में पिछले वर्ष की तुलना में 15.4% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,381.36 करोड़ रुपये रहा. वहीं, परिचालन राजस्व में भी पिछले वर्ष की तुलना में 28.2% की बढ़ोतरी हुई.कंपनी द्वारा निवेशकों को दी गई जानकारी के अनुसार IREDA के ऋण स्वीकृतियों में वार्षिक आधार पर 29% की बढ़ोतरी हुई और यह राशि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 31,087 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,100 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में ऋण वितरण में वार्षिक आधार पर 44% की वृद्धि हुई और यह राशि 17,236 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 24,903 करोड़ रुपये हो गई.
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132165

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com