LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 846
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। अमीन परिवार हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अमीन अशोक कुमार राठी ने गोली मारने से पहले मां, पत्नी और दो बेटों को आरओ के पानी में नींद की दवा मिलाकर पिलाई थी। अवसाद के चलते ये नींद की दवाएं चिकित्सक की सलाह पर वह लंबे समय से खा रहा था।
रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि दवा की अत्यधिक मात्रा के कारण उसकी मां और एक बेटे की मौत गोली मारने से पहले ही हो चुकी थी। मरने के बाद अमीन ने उनके सीने, माथे और कनपटी पर गोली मारी। विसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने के निशान दर्ज हैं, लेकिन मौत के प्राथमिक कारण के रूप में दवा की अधिक मात्रा की आशंका है। पत्नी और दूसरे बेटे की मौत गोली लगने से ही बताई जा रही है। पुलिस ने तह तक जाने के लिए सभी मृतकों का विसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब भेजा है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन तैयार की जा रही है। पहले परिवार को बेहोश करने और फिर गोली मारने की यह साजिश योजनाबद्ध तरीके से हुई है।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विसरा जांच के लिए भेजा गया है, ताकि स्पष्ट हो सके कि कौन-सी दवा दी गई थी या नहीं? विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी।
हरिद्वार में हुआ अस्थियों का विसर्जन
अमीन और उसके परिवार की मौत के बाद बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों बहनें सदमे में है। स्वजनों ने गुरुवार को सभी मृतकों की अस्थियों को हरिद्वार में ले जाकर गंगा में विसर्जित किया। गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। गांव में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। |
|