search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi: रेखा गुप्ता सरकार का साल पूरा होने को आया, महिलाओं को ₹2,500 का इंतजार, अधर में महिला समृद्धि योजना!

cy520520 1 hour(s) ago views 138
दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को एक साल पूरा होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी की महिलाएं अभी भी भाजपा के बड़े चुनावी वादों में से एक का इंतजार कर रही हैं – महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपए की मासिक सहायता। लगभग एक साल में, योजना के तहत बनाई गई समिति ने केवल चार बार ही बैठक की है, लेकिन अभी तक पात्रता मानदंड को अंतिम रूप देने में विफल रही है, जो कि इस योजना को लागू करने का सबसे बुनियादी कदम है।



रेखा गुप्ता और उनके सहयोगियों के 20 फरवरी, 2025 को पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही इस योजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी और 8 मार्च, 2025 को इसकी घोषणा की गई। अपनी घोषणा के साथ ही, दिल्ली सरकार ने कहा कि विस्तृत दिशा-निर्देश और नियम को तैयार करने के लिए, मुख्यमंत्री और तीन मंत्रिमंडल मंत्रियों - प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद और कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में एक समिति का बनाई जाएगी।



News18 ने आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से बताया, समिति की केवल “चार बैठकें“ ही हुई हैं और सरकार को “पात्रता मानदंड को अंतिम रूप देना बाकी है“।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/imd-issues-yellow-alert-delhi-likely-to-experience-strong-winds-and-thunderstorms-today-aqi-likely-to-improve-article-2348128.html]Delhi Weather Update: IMD का येलो अलर्ट, दिल्ली में आज तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना, AQI में हो सकता है सुधार
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 7:44 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-digital-arrest-scammers-take-rs-4-crore-from-man-he-returned-one-crore-of-it-in-navi-mumbai-article-2348106.html]Digital arrest: एक फोन कॉल और खाते से उड़ गए ₹4,38,62,210! फिर आया ₹1.02 करोड़ का ट्विस्ट! मुंबई में \“डिजिटल अरेस्ट\“ का अनोखा मामला
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 11:37 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-speaks-to-brazil-president-lula-da-silva-stresses-momentum-in-ties-global-south-issue-article-2348089.html]PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 10:25 PM

दिल्ली में पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति माह 2,500 रुपए की वित्तीय मदद करने वाली महिला समृद्धि योजना (MSY) के तहत, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल को “जितनी जल्दी हो सके“ तैयार किया जाना था। लेकिन यह अभी तक तैयार नहीं है।



मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने News18 को बताया कि प्रक्रियाएं अभी भी जारी हैं और योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है।



एक अधिकारी ने बताया कि महिला समृद्धि योजना को लागू करने में कई प्रक्रियाएं शामिल हैं। इनमें पात्रता तय करना, ऑनलाइन सिस्टम बनाना, फंड ट्रांसफर की व्यवस्था करना और पारदर्शिता और सरलता के लिए एक स्पेशल पोर्टल तैयार करना शामिल है।



अधिकारी के अनुसार, ये सभी काम अभी प्रक्रिया में हैं, इसलिए योजना को अभी तक लागू नहीं किया जा सका है। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी।



अधिकारी ने यह भी कहा कि जैसे ही इन सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा, योजना शुरू कर दी जाएगी, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।



कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी देते समय इसके लिए 5,100 करोड़ रुपए भी तय किए थे।



यह योजना दिसंबर 2024 में घोषित की गई थी। तब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले दिल्ली की सभी महिलाओं को 1,000 रुपए देने की मंजूरी दी थी।



AAP का प्लान था कि टैक्स देने वाली महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और पहले से सरकारी मदद पाने वाली महिलाएं इस योजना से बाहर रहें।



वहीं, बीजेपी ने यह योजना सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं तक सीमित रखने का फैसला किया।



योजना को मंजूरी मिलने के बाद रेखा गुप्ता ने News18 से कहा था कि अभी तक हुए फैसले के मुताबिक पीले राशन कार्ड वाली महिलाएं इसके लाभार्थी होंगी।



पीला राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को दिया जाता है। सरकार के संबंधित विभाग प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र महिलाओं की पहचान करेंगे।



चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 18 साल से ऊपर की 72.37 लाख महिलाएं हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का पंजीकृत वोटर होना जरूरी होगा।



हालांकि कैबिनेट से 5,100 करोड़ रुपए की मंजूरी और बार-बार भरोसा दिलाने के बावजूद, बीजेपी सरकार के लगभग एक साल पूरे होने के बाद भी महिलाएं इस मदद का इंतजार कर रही हैं।



Delhi Weather Update: IMD का येलो अलर्ट, दिल्ली में आज तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना, AQI में हो सकता है सुधार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152022

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com