search
 Forgot password?
 Register now
search

IND vs NZ 2nd T20I Preview: विजय अभियान जारी रखने उतरेगा भारत, रायपुर में न्‍यूजीलैंड से होगी टक्‍कर

deltin33 1 hour(s) ago views 417
  

दोनों टीमों की नजर जीत पर।  



दीपक शुक्ला, नईदुनिया प्रतिनिधि रायपुर। न्यूजीलैंड के विरुद्ध नागपुर में पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 48 रन से जीतकर भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। अब शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला दूसरा मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होंगी, ताकि आगे के मैचों में टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सके।

वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। पहले मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और दबाव भरी गेंदबाजी से कीवी टीम को 200 रन के भीतर रोक दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
रायपुर में भारत का जीत प्रतिशत है शानदार

रायपुर का यह मैदान भारतीय टीम के लिए शुभ साबित हुआ है। भारत ने अब तक एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। यह मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 154 रन पर रोक दिया था। इस लिहाज से रायपुर में भारत का जीत प्रतिशत 100 है, जो टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करता है।
अभिषेक-संजू से विस्फोट पारी की उम्मीद

पहले टी-20 में संजू सैमसन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था। रायपुर में भी टीम मैनेजमेंट बाएं-दाएं के इस काम्बिनेशन को बरकरार रख सकता है। अभिषेक की आक्रामक शुरुआत और संजू की टाइमिंग भारतीय टीम को पावरप्ले में तेज से रन दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

वहीं, नागपुर में ईशान किशन और संजू सैमसन की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। ऐसे में दूसरे टी-20 में श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद टीम में लौटे अय्यर को टी-20 विश्व कप से पहले आजमाना टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता हो सकती है। अय्यर का अनुभव मिडिल आर्डर को स्थिरता देने में मदद कर सकता है।
सूर्या, हार्दिक और रिंकू भारत की सबसे बड़ी ताकत

कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर टीम की पारी को संभालने की भूमिका निभाएंगे। पहले मैच में उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर लय के संकेत दिए थे। उनके बाद हार्दिक पांड्या और फिर रिंकू सिंह टीम के सबसे बड़े फिनिशर साबित हो रहे हैं। रिंकू ने पहले टी-20 में 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन ठोककर एक बार फिर साबित किया कि डेथ ओवरों में वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। हार्दिक का तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में विकल्प होना भी भारत को अतिरिक्त संतुलन देता है।
स्पिन ट्रैक पर भारत की रणनीति

रायपुर की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती है। ऐसे में भारत अपनी अंतिम एकादश में बदलाव कर सकता है। शिवम दुबे की जगह कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की कमान उप-कप्तान अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। हालांकि, अक्षर पटेल की फिटनेस पर नजर रहेगी, क्योंकि वह पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी शानदार लय में है।
न्यूजीलैंड करना चाहेगा मैच में वापसी

पहले मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम रायपुर में नई रणनीति के साथ उतर सकती है। कप्तान मिशेल सेंटनर टॉप आर्डर को अधिक आक्रामक बनाने और अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। डेवोन कान्वे, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। साथ ही, कीवी तेज गेंदबाज नई गेंद से भारतीय ओपनर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम

मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कान्वे, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम राबिंसन, जिमी नीशम, ईश सोढी, जैक फाल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I Pitch Report: रायपुर में बल्‍लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज करेंगे धमाल? जान लीजिए पिच का मिजाज

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I Playing 11: कुलदीप यादव की प्‍लेइंग 11 में होगी एंट्री? रायपुर में 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती टीम इंडिया
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465664

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com