खाली प्लाट में एक खिलौना हाथ पड़े होने से फैली सनसनी (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, अबोहर। शहर की गली नंबर 15-बी में वीरवार सुबह एक खाली प्लाट में खिलोना हाथ पड़ा होने को लेकर कुछ लोगों ने इसे असली हाथ पड़ा होने की अफवाह फैला दी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन जब वहां पहुंचे एक डाक्टर ने जांच की तो उसने इसे नकली व रबड़ वाला बताया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
मौके पर पहुंचे रुद्रदेव गुंबर ने बताया कि प्लाट में एक डिब्बे में पड़ा लाल रंग का हाथ इतना असली लग रहा था कि पहली नजर में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो किसी ने किसी बड़ी वारदात के बाद इसे डिब्बे में बंद कर यहां फेंका हो, जैसे ही लोगों को इस संबंधी पता चला तो देखने वालों की भीड़ लग गई।
वहीं मौके पर पहुंचे डॉ. गुलशन भठेजा ने बताया कि यह हाथ असली नहीं है, बल्कि एक गेम का हिस्सा है, जिसे कुछ स्कूलों में बच्चों को सिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है। थाना प्रभारी रविंद्र भीटी ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। |