शारिक साठा
जागरण संवाददाता, संभल। बुधवार को मणिपुर से दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए जुम्मा खान का कनेक्शन संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा व उसके भतीजे आमिर पाशा से उजागर हुआ है। इसलिए अब संभल पुलिस भी जुम्मा खान को रिमांड पर लेकर साठा तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर सकती है। स्थानीय पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अपराधी ने बताया है कि वह अभी भी साठा व उसके भतीजे के संपर्क में रहकर वाहन चोरी का सिंडिकेट चला रहा है। संभल के दीपा सराय मुहल्ला निवासी शारिक साठा 24 नवंबर 2024 को नगर में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड है।
उसके अपराध के तार महंगी चोरी की गाड़ियों को बेचने से लेकर, सोना तस्करी और आइएसआइ तक से जुड़े हुए हैं। शारिक साठा के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 69 मामले दर्ज हैं। हिंसा के लिए उसने पाकिस्तान निर्मित कारतूसों व अवैध हथियारों की भी सप्लाई कराई थी। पुलिस ने उसके तीन गुर्गे मुल्ला अफरोज, गुलाम और वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वाहन चोरी से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला साठा फर्जी नाम-पते पर पासपोर्ट बनवाकर सितंबर 2020 में दुबई भाग गया था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर पहले ही जारी हो चुका है। इस बीच अब साठा का एक और गुर्गा सामने आया है। जो, मणिपुर के थौबल का रहने वाला है। वहां से ही उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह अपराधी दिल्ली-एनसीआर से चोरी 1,000 से ज्यादा महंगी गाड़ियों की सप्लाई और बिक्री में शामिल रहा है। पूछताछ में पता चला कि वह 2010 में शारिक साठा और उसके भतीजे आमिर के संपर्क में आया था। दुबई से आपरेट कर रहे सरगना शारिक साठा और उसके भतीजे आमिर पाशा के लिए काम करता है। अब संभल पुलिस जुम्मा खान को रिमांड पर लेकर शारिक साठा व उसके भतीजे के बारे में भी पूछताछ कर सकती है।
संभल में अरमान के जरिये मिला था साठा से
जुम्मा खान वाहन चुराने के मामले में वर्ष 2010 में तिहाड़ जेल गया था, वहां पर उसकी मुलाकात कैदी अरमान से हुई। क्योंकि अरमान भी संभल का ही रहने वाला है। उसके बाद वह अरमान से मिलने संभल में आया तो अरमान के जरिये उसकी मुलाकात शारिक साठा और उसके भतीजे आमिर पाशा से हुई।
यहां से ही जुम्मा खान शारिक के ग्रुप में शामिल हो गया और फिर वाहन चुराने का काम बड़े स्तर पर शुरू किया। इतना इनपुट मिलने के बाद अब संभल की पुलिस अपराधी अरमान के साथ-साथ जुम्मा के संपर्क में संभल के कौन-कौन व्यक्ति हैं, उनके बारे में भी ब्योरा जुटाने में लग गई है।
शारिक साठा के गुर्गे जुम्मा खान के बारे में दिल्ली की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा जुम्मा खान साठा के संपर्क में कैसे और संभल में कब-कब आया उसके बारे में भी विवरण पता कराया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जुम्मा खान से भी पूछताछ कर शारिक साठा तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
- कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल।
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा के मास्टरमाइंड साठा पर एक्शन: पुलिस ने घर से ढोल बजाकर निकाला सामान, ईंट-ईंट का हुआ हिसाब
यह भी पढ़ें- उड़े ड्रोन, गूंजा ढोल: साठा के साम्राज्य पर चला कानून का डंडा, 2 करोड़ की जमीन पर बनेगा पुलिस ऑफिस |
|