LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 266
घर में घुसते ही डकैतों ने परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया, फिर नकदी एवं जेवरात लूट ले गए।
जागरण संवाददाता, रांची । रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर में घुसकर दंपती और उनके बच्चों पर बेरहमी से हमला कर दिया। सबों की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर छह लाख रुपये नकदी समेत लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हथियारों के बल पर घर में घुसे अपराधी
जानकारी के अनुसार, देर रात हथियारबंद अपराधी पीड़ित परिवार के घर में जबरन घुस आए। घर में घुसते ही उन्होंने परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया ताकि कोई विरोध न कर सके।
अचानक हुए हमले से परिवार के लोग संभल भी नहीं पाए और अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। हमले में महिला का हाथ टूट गया है, जबकि पुरुष के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल परिवार के सदस्यों का इलाज जारी है।
ग्रामीणों पर भी किया गया पथराव
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जब मदद के लिए पहुंचे तो अपराधियों ने उन पर भी पत्थर से हमला कर दिया। अचानक हुए पथराव से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
डकैत घर से करीब छह लाख रुपये नकद के अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी लूटकर ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है और गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी, छापेमारी जारी
सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात की गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। |
|