विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में कार्यरत एक हेड असिस्टेंट का शव संदिग्ध परिसर में ही एक पेड़ से लटका मिला। हेड असिस्टेंट की पहचान 45 वर्षीय बलवान सिंह निवासी हीरानगर, कठुआ के रूप में हुई है और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एमबीए विभाग के एचओडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
बलवान सिंह जम्मू विश्वविद्यालय के स्टाफ क्वार्टर में रह रहा था और वीरवार सुबह उसका शव विश्वविद्यालय परिसर में पेड़ के साथ लटका मिला। बलवान सिंह के शव को पेड़ के साथ लटका देख विवि प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद वेयर हाउस पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
वहीं पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें बलवान सिंह ने एमबीए विभाग के हेड पर उसके साथ कुछ दिन पूर्व विद्यार्थियों के सामने अभद्र व्यवहार करने का कथित आरोप लगाया था।पुलिस ने मृतक से बरामद सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और उसके शव को फंदे से उतारने से पहले फोरेंसिक टीम को बुला लिया।
पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से सबूत एकत्रित किए
पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से सबूत एकत्रित किए और शव को कब्जे में लेकर उसे जीएमसी के शवगृह में पहुंचा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव उसके परिजनों के हवाले करेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में विवि प्रबंधन, स्टाफ सदस्यों व कुछ विद्यार्थियों से भी पूछताछ की जाएगी।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर विवि परिसर में कर्मी की आत्महत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवि प्रशासन ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मामले को लेकर विवि प्रबंधन भी एक कमेटी का गठन करने जा रहा है, जो बलवान सिंह के आरोपों पर जांच करेगी। |
|