LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 423
चंबा भरमौर एनएच पर मैहला के पास पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त बस का अगला शीशा। जागरण
जागरण टीम, चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक और बस हादसा हुआ है। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैहला पुल के समीप सवारियों से भरी एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। यदि बस का जरा सा भी संतुलन बिगड़ता तो दूसरी तरफ गहरी रावी नदी थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 30 यात्री सवार थे।
गनीमत यह रही कि इस भयानक घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिस स्थान पर हादसा हुआ है, उस स्थान पर सुरक्षा संबंधी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक निजी बस अपने निर्धारित रूट चंबा से लिल्ह की ओर जा रही थी। जैसे ही बस मैहला पुल के पास पहुंची, अचानक पहाड़ी से एक भारी पत्थर लुढ़कता हुआ आया और बस के शीशे से टकरा गया।
सवारियों में चीख पुकार मच गई
पत्थर गिरने की जोरदार आवाज से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन संयोग से पत्थर बस के उस हिस्से पर लगा जहां से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और चालक की सूझबूझ से बस अनियंत्रित होने से बच गई।
लापरवाही का आरोप
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यह हादसा संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ है। इस कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
यात्रियों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
क्या कहते हैं एनएच अधिकारी
उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि बस पर पत्थर गिरने की सूचना मिली है। संबंधित ठेकेदार को जवाब तलब किया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई लापरवाही न हो।
यह भी पढ़ें: Chamba Bus Accident: समोट में सड़क से खाई में लुढ़की बस, लोगों में मची चीखो पुकार; 10 यात्री घायल व दो टांडा रेफर |
|