LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 733
नगर निकाय में होल्डिंग का होगा सर्वे, आवासीय परिसर के व्यावसायिक उपयोग की होगी जांच (AI Generated Image)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहरी क्षेत्र के सभी घरों को होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। अब कोई भी प्लॉट या भवन नहीं बचेगा, जो नगर निकाय से निबंधित नहीं हुआ हो। निबंधित नहीं कराने वाले घरों को सर्वे कर कर्मी खोज निकालेंगे।
बुधवार को पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक राजस्व की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमंडल क्षेत्र के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अभियान चलाकर राजस्व संग्रहण के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की वसूली करें।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छूटे होल्डिंग की पहचान कर सभी होल्डिंगधारियों को नोटिस भेजा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि व्यावसायिक और आवासीय होल्डिंग टैक्स सही तरीके से संग्रहित हों। कई आवासीय होल्डिंग का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुलतानगंज, नवगछिया और बांका को निर्देश दिया गया कि वे होल्डिंग टैक्स संग्रहण के लिए आनलाइन भुगतान की व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। नगर निगम भागलपुर ने आनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी है।
इसके अलावा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अकबरनगर, सबौर, हबीबपुर, बौंसी और अन्य जिनका अपना कार्यालय भवन नहीं है, उन्हें संबंधित अंचल अधिकारी और अपर समाहर्त्ता से समन्वय स्थापित कर लीज नीति या सरकारी भूमि के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी भागलपुर और बांका को अवैध खनन की सघन जांच करने के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर से भी जांच कराने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन में वसूली नहीं होने पर नीलामी से संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
समय सीमा के भीतर शुल्क जमा नहीं होने पर समाहर्त्ता के न्यायालय से वाहनों की नीलामी की जाएगी। चालान की जांच करने और यदि अवैध पाया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। राज्य-कर अपर आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य का शत-प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, कार्यपालक अभियंता समेत सभी नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। |
|