वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर के रतापुर चौराहे पर बुधवार की रात एक दुकान पर दुकानदार और युवती के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दुकानदार और उसके साथियों ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामले को लेकर दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एक युवक और युवती के बीच हाथापाई हो रही है, वहीं दूसरे वीडियो में कुछ युवक युवती को सड़क पर गिरा कर मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि देर रात चौराहे के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान पर एक युवती आई, खाने पीने के बाद पैसे को लेकर युवती की दुकानदार से कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस को देखते ही फास्ट फूड संचालक मौके से फरार हो गया, जबकि युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा युवती के नशे में होने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष विंध्य विनय का कहना है कि सुबह तहरीर देने की बात कहकर युवती घर चली गई थी, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। |