जागरण संवाददाता, दरभंगा। Shraddh Ceremony: दरभंगा महाराजाधिराज स्व. कामेश्वर सिंह की तीसरी एवं अंतिम पत्नी महाधिरानी कामसुंदरी देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां दरभंगा पहुंचेंगे। राज्यपाल सुबह 11 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से कल्याणी निवास जाएंगे।
राज्यपाल कल्याणी निवास में करीब 30 मिनट तक रुकेंगे और इसके बाद पुनः एयरपोर्ट पहुंचकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
श्राद्धकर्म कार्यक्रम से पूर्व ही कल्याणी निवास में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथि पहुंच चुके हैं। |