रामगढ़ ताल में मरी मछलियों को लेकर ताल किनारे उपवास पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल को प्रदूषण मुक्त और साफ रखने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में उपवास रखा। बुधवार को रामगढ़ताल के किनारे बैठे कांग्रेसियों के समर्थन में स्थानीय नागरिक भी पहुंचे।
विश्वविजय सिंह ने कहा कि रामगढ़ताल प्राकृतिक धरोहर है। इसकी देख-रेख और सुंदरीकरण का जिम्मा स्थानीय प्रशासन पर है। व्यापार और चकाचौंध की आड़ में रामगढ़ताल को संरक्षित करने की योजना नहीं बनाई जा रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में ताल को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत लिया गया था। जहां कभी पानी की प्रचुरता होती थी अब धीरे-धीरे यह दुर्गंध का इलाका बनता जा रहा है। ताल नहीं बचाओगे तो जश्न कहां मनाओगे को आदर्श वाक्य बताते हुए विश्वविजय सिंह ने जलीय जंतुओं के मरने पर भी नाराजगी जताई। यदि ताल को प्रदूषित होने से नहीं बचाया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
उपवास स्थल पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचे और ताल को प्रदूषण से मुक्त करने के उपायों की जानकारी दी। आश्वस्त किया कि आगे भी प्राधिकरण द्वारा ताल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे। विश्वविजय सिंह ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन व पानी की गुणवत्ता की जांच की मांग की।
यह भी पढ़ें- SIR In Gorakhpur: गोरखपुर में दूसरे चरण में भी नाम कटने का खतरा, सुनवाई में 50 प्रतिशत मतदाता नदारद
इस दौरान शहला अहरारी, देवेंद्र निषाद महरा, राजू गुप्ता, निर्मला पासवान, महेंद्र मोहन तिवारी, ओमेंद्र पांडेय, बृजनरायण शर्मा, डा. मेनिका पांडेय, देव उपाध्याय, साहिल विक्रम तिवारी, डा. पीएन भट्ट, शबीहा सब्जपोस, धर्मराज चौहान, राजेश सहानी, महेंद्र नाथ मिश्र, तारकेश्वर शाही, चंद्रभान निषाद, प्रेम नारायण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। |