बेंगलुरु में एयरपोर्ट कर्मचारी की घिनौनी करतूत (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। जहां एयर इंडिया एसएटीएस के एक ग्राउंड स्टाफ सदस्य, मोहम्मद अफ्फान पर को एक कोरियाई महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने कथित तौर पर महिला को फ्लाइट छूटने का डर दिखाया और सामान में गड़बड़ी के बहाने एकांत में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की। एयरपोर्ट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, कंपनी ने कार्रवाई करते हुए उसे उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
कोरियाई महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि वह सोमवार, 19 जनवरी को कोरिया जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए हवाई अड्डे पर थी। आव्रजन जांच पूरी करने के बाद, वह टर्मिनल की ओर बढ़ रही थी। मोहम्मद अफ्फान नाम के एक पुरुष कर्मचारी ने उससे संपर्क किया और उसका फ्लाइट टिकट दिखाने को कहा। फिर उसने दावा किया कि उसके चेक-इन बैगेज में कुछ समस्या है और उससे बीप की आवाज आ रही है।
फ्लाइट डर का बहाना दिखाकर किया छेड़छाड़
अफ्फान ने कथित तौर पर उससे कहा कि नियमित स्क्रीनिंग काउंटर पर वापस जाने में समय लगेगा और उसकी फ्लाइट छूट सकती है। उसने जोर देकर कहा कि उसकी अलग से जांच होनी चाहिए और उसे पुरुषों के वॉशरूम के पास ले गया। अफ्फान ने कथित तौर पर उसकी आपत्तियों के बावजूद उसे गलत तरीके से छुआ। जब उसने विरोध किया, तो उसने कथित तौर पर उसे गले से लगाया और गले से लगाया और चला गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद महिला ने इसकी सूचना हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान अफ्फान की घिनौनी हरकत को देखा। कोरियाई महिला की शिकायत के आधार पर आगे की जांच जारी है।
एयर इंडिया एसएटीएस ने इस घटना को \“अक्षम्य\“ बताया और कहा कि उन्होंने अफ्फान को बर्खास्त कर दिया है। एयर इंडिया ने कहा कि हम इस घटना से हुई मानसिक पीड़ा के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं और यात्री को हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। |
|