search
 Forgot password?
 Register now
search

इटली से फ्रांस तक साइक्लोन हैरी ने मचाई तबाही, बाढ़ और समुद्री लहरों से हुआ भारी नुकसान

cy520520 1 hour(s) ago views 252
  

तूफान हैरी ने भूमध्यसागर में मचाई भीषण तबाही (फोटो- स्क्रीनग्रैब)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तूफान हैरीने इस हफ्ते भूमध्यसागरीय द्वीप सिसिली में भारी तबाही मचाई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में गंभीर बाढ़ आ गई। वहीं, समुद्र में उठी ऊंची और तेज लहरों ने तटीय बुनियादी ढांचे को भीषण नुकसान पहुंचाया है।

तूफान हैरी के कारण भूमध्य सागर के किनारे भयंकर बाढ़ आई। इससे सड़कें नष्ट हो गईं और तटवर्ती इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा। इटली, माल्टा, स्पेन और फ्रांस में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। भारी बारिश और समुद्री लहरों के कारण माल्टा, इटली, स्पेन और फ्रांस में तटीय क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा और पूरे भूमध्य सागर में यात्रा बाधित हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में बाढ़ से हुए नुकसान को दिखाया गया है। तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़ के कारण कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। तूफान के क्षेत्र से गुजरने के दौरान आपातकालीन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
क्षतिग्रस्त इमारतें

माल्टा में सुबह-सुबह गिरे हुए पेड़, क्षतिग्रस्त इमारतें और जलमग्न सड़कें देखीं गईं। मार्सस्काला, स्लीमा और बिरजेबुगा जैसे तटीय शहर तेज हवाओं और उफनती समुद्री लहरों से बुरी तरह प्रभावित हुए।

इटली के लिपारी द्वीप पर समुद्र तट पर विशाल लहरें टकराईं। इसके कारण नौका सेवा बांधित हुई। सिसिली के एक प्रसिद्ध तटीय शहर लेतोजानी में, ड्रोन वीडियो में दिखाया गया कि समुद्र तट के पास सड़क के बड़े हिस्से बह गए थे।

इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार,इस तूफान ने कम समय में ही भयंकर तबाही मचा दी। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, 18 जनवरी से 21 जनवरी के बीच कुछ क्षेत्रों में लगभग दो फीट (57 सेंटीमीटर) बारिश हुई। इटली के तटीय इलाकों के कुछ हिस्सों में लहरें लगभग 32 फीट (9.7 मीटर) तक ऊंची उठ गईं। इससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ गई।

कोर्सिका में एक ही दिन में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और द्वीप के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। वहीं, स्पेन के कैटालोनिया क्षेत्र में बारिश और समुद्री लहरों ने भारी निकसुना पहुंचाया है।
वीडियो आया सामने

कैटालोनिया क्षेत्र में तूफान के कारण समुद्र किनारे स्थित एक रेस्तरां पानी से लबालब हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समुद्र के किनारे स्थित कई रेस्तरां और होटलों सहित कई व्यवसायों को इस तूफान ने नुकसान पहुंचाया है।
  View this post on Instagram

A post shared by AccuWeather (@accuweather)
  View this post on Instagram

A post shared by iLMeteo (@ilmeteoit)
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151549

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com