Jaipur Hit-and-Run: जयपुर में एक 18 वर्षीय युवती की हिट-एंड-रन दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ जॉगिंग कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार थार SUV ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान झुंझुनू निवासी अनाया शर्मा के रूप में हुई है, जिनका हाल ही में वायुसेना में चयन हुआ था और वे शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए जयपुर आई हुई थीं।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब अनाया और उसकी बहन राजमार्ग पर अपनी दैनिक जॉगिंग कर रही थीं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-government-decides-to-double-parking-fees-under-grap-3-and-4-to-reduce-the-use-of-private-vehicles-article-2346905.html]Delhi Parking Charges Doubled: दिल्ली सरकार ने GRAP 3 और 4 के तहत पार्किंग फीस की दोगुनी, निजी वाहनों के उपयोग को कम करने का लिया फैसला अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 9:21 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ramlalla-pratishtha-divas-2026-ayodhya-ram-mandir-second-anniversary-importance-muhurta-article-2346914.html]Ram Mandir: मंदिर का भव्य स्वरूप और अयोध्या का विकास, जानें रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दो सालों में क्या बदला अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 9:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ed-investigation-against-i-pac-quiz-chief-keen-to-proceed-against-cm-mamata-banerjee-article-2346849.html]ED ने की I-PAC चीफ को समन करने की तैयारी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया \“सबूत मिटाने\“ का गंभीर आरोप अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 9:12 AM
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काली थार कार तेज गति से आ रही थी और अनाया से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से अनाया गंभीर रूप से घायल हो गईं और आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद, चालक घबराकर गाड़ी को आगे ले गया और एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी, फिर थार को वहीं छोड़कर भाग गया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटे हैं।
वहीं, अधिकारियों ने घटना या चालक के ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने 22 जनवरी के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए आपनाएं ये मार्ग |