search
 Forgot password?
 Register now
search

सोनीपत में नए ट्रैवल-फ्रेंडली बस अड्डे का डिजाइन तैयार, जल्द मिलेगी अंतिम मंजूरी

deltin33 2 hour(s) ago views 444
  

रोडवेज जीएम संजय कुमार विधायक निखिल मदान को नक्शे व डिजाइन के बारे में जानकारी देते हुए। जागरण



जागरण संवाददाता, सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 पर गांव जाट जोशी में प्रस्तावित नए बस अड्डे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी माडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआइएमटीएस) एजेंसी द्वारा नए बस स्टैंड का प्राथमिक नक्शा और डिजाइन तैयार कर लिया गया है।

इस डिजाइन को लेकर हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो में अधिकारियों के साथ विधायक निखिल मदान ने मंथन किया, जहां कुछ महत्वपूर्ण बदलावों और सुझावों को साझा किया गया।

डीआइएमटीएस एजेंसी की ओर से तैयार प्रारंभिक डिजाइन को रोडवेज के महाप्रबंधक संजय कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बस अड्डे को और अधिक सुविधाजनक, आधुनिक और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए कई व्यावहारिक सुझाव दिए गए।

अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं, बस संचालन, पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्रवाह को ध्यान में रखते हुए डिजाइन में आवश्यक सुधारों पर जोर दिया।
अधिकारियों की मंजूरी के बाद लगेगी अंतिम मुहर

महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि यह डिजाइन अभी प्रारंभिक स्तर पर है। उच्च अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर डीआइएमटीएस एजेंसी से संशोधन भी कराया जाएगा, ताकि बस अड्डा न सिर्फ आधुनिक हो, बल्कि लंबे समय तक उपयोगी साबित हो सके।

यह भी पढ़ें- PM मोदी अप्रैल में करेंगे खरखौदा मारुति प्लांट का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिजाइन ऐसा हो, जिससे यात्रियों को सुगम आवाजाही, बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिल सके। नए बस अड्डे को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मोड पर विकसित किया जाना है।

यहां करीब 250 बसों के संचालन की क्षमता वाला आधुनिक बस स्टैंड तैयार करने की योजना है। डिज़ाइन फाइनल होने के बाद रोडवेज विभाग विस्तृत बजट बनाकर मुख्यालय भेजेगा। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बस अड्डे के डिज़ाइन में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय, विश्राम कक्ष, प्रशासनिक कार्यालय, पार्किंग और भविष्य में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दुकानों और फूड स्टाल का भी प्रावधान रखा गया है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
डिजाइन पर जल्द लगेगी फाइनल मुहर

अधिकारियों का कहना है कि नए बस अड्डे के निर्माण से मौजूदा ताऊ देवीलाल चौक स्थित बस अड्डे पर जाम और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। डीआइएमटीएस द्वारा तैयार डिज़ाइन पर दिए गए सुझावों के आधार पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा, ताकि सोनीपत को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित बस अड्डा मिल सके।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में ये कैसी हरकत? 21 बार ट्रेन पर फेंके पत्थर; वंदे भारत एक्सप्रेस 8 बार बनी शिकार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465242

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com