मुस्लिम व्यापारियों को जय श्रीराम बोलने पर मजबूर करने की कोशिश
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बदनाम करने की शर्मनाक कोशिश हुई है। यहां ठियोग बाजार में दो मुस्लिम कारोबारियों से एक युवक द्वारा जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।
हालांकि, दोनों युवकों ने नारा नहीं लगाया और दुकान के अंदर चले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में जय श्रीराम कहने के लिए मजबूर करने वाला युवक बाजार में दुकानें चला रहे इन युवकों को रोहिंग्या कह रहा है।
अब इसे देखने वाले लोग पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मांग कर रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ में दोनों कारोबारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें युवक द्वारा डराया और धमकाया गया। इसके साथ ही कारोबार बंद करने की धमकी भी दी गई। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में जुटी है। |
|