प्रतीकात्मक चित्र
मेहदी अशरफी, जागरण, मुरादाबाद। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के मुरादाबाद में क्रियान्वयन में अनियमितता का मामला सामने आया है। योजना के तहत अस्पतालों को पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में जानबूझकर फाइल लटकाने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के नोडल को हटा दिया गया। उनके स्थान पर डा. आरके शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रकरण में फाइल अटकाने में डा. पीतांबर सिंह की सेवा समाप्त करने का डीएम कार्यालय से पत्र जारी हुआ है। जिसके जवाब में स्टेट हेल्थ एजेंसी ने जिला स्वास्थ्य समिति के तहत निर्णय लिए जाने का पत्र जारी किया है। इस प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। आरोप है कि अस्पताल के आवेदन के बाद एक माह तक फाइल लटकाए रखा था। मामला डीएम की जानकारी में आने के बाद कार्रवाई की गई।
आयुष्मान योजना के तहत किसी भी अस्पताल के पैनल में शामिल होने के लिए आयुष्मान पोर्टल पर आवेदन किया जाता है। नियम है कि आवेदन के एक माह पूरे होने के बाद यदि आपत्ति या कमी नहीं पाई जाती है तो अस्पताल स्वतः पैनल में शामिल हो जाता है। लेकिन, मुरादाबाद में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी और टीम ने एक प्राइवेट अस्पताल की फाइल को जानबूझकर एक माह तक रोके रखा।
इससे न सिर्फ अस्पताल को नुकसान हुआ, बल्कि योजना के तहत गरीब मरीजों को मिलने वाले इलाज पर भी असर पड़ा। प्रकरण की जानकारी डीएम अनुज सिंह को हुई तो रिपोर्ट तलब की और सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. संजीव बेलवाल को हटाने का आदेश जारी किया।
इसके साथ ही आयुष्मान योजना से जुड़े डा. पीतांबर सिंह को भी पद से हटाने के आदेश दिए। मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। स्टेट हेल्थ एजेंसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना शर्मा ने भी प्रकरण को गंभीर मानते हुए पत्र जारी किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित कर्मचारी को जिला स्वास्थ्य समिति के तहत हटाया जाए और उसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी जिला स्वास्थ्य समिति स्तर से की जाए।
आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल के इनपैनल को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं। इसके तहत नोडल बदले गए हैं। कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
- डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ
यह भी पढ़ें- UP Road Update: दिल्ली से लखनऊ तक का सफर होगा सुपरफास्ट! अब मुरादाबाद-बरेली हाईवे को लेकर आया Update |
|