दुबई-भुवनेश्वर सीधी उड़ान पर संकट, यूएई में रह रहे ओडिशा के 40 हजार लोग चिंतित
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे उड़िया समुदाय की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। दुबई-भुवनेश्वर के बीच संचालित इंडिगो की सीधी उड़ान के 30 मार्च 2026 से बंद होने की आशंका जताई जा रही है। उड़िया समाज यूएई ने इस संबंध में ओडिशा सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
संगठन के अनुसार, इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मार्च 2026 के बाद इस सेक्टर के लिए टिकट बुकिंग उपलब्ध नहीं है, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि यह सीधी सेवा बंद की जा सकती है। इसे लेकर यूएई में रह रहे लगभग 35 से 40 हजार उड़िया प्रवासियों में असमंजस और चिंता का माहौल है।
उड़िया समाज यूएई ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में सितंबर 2025 की उस स्थिति का भी उल्लेख किया है, जब राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप से इस उड़ान सेवा को बंद होने से बचा लिया गया था।
संगठन का कहना है कि तब से यह सेवा ओड़िया समुदाय के साथ-साथ पर्यटन, व्यापार और अन्य हितधारकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई है।
पत्र में यह भी बताया गया है कि अबू धाबी-भुवनेश्वर की सीधी उड़ान, जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होती थी, पहले ही बंद हो चुकी है। इसके चलते ओडिशा और यूएई के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी काफी सीमित हो गई है और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में दुबई-भुवनेश्वर उड़ान पर अनिश्चितता ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
उड़िया समाज यूएई के अध्यक्ष अमिय मिश्रा ने कहा कि दुबई-भुवनेश्वर की सीधी उड़ान विदेश में बसे ओड़िया समाज के लिए जीवनरेखा की तरह है। यह न केवल पारिवारिक यात्राओं को आसान बनाती है, बल्कि पर्यटन, व्यापार और निवेश को भी बढ़ावा देती है। दुबई एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र है, जिससे ओडिशा का वैश्विक संपर्क मजबूत होता है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि यह उड़ान बंद होती है तो यूएई में रह रहे व्हाइट-कॉलर पेशेवरों, कारोबारियों और श्रमिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, इससे ओडिशा के पर्यटन और निवेश संभावनाओं पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
उड़िया समाज यूएई ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। संगठन ने विश्वास जताया है कि राज्य सरकार विदेशों में रह रहे ओडिशा के लोगों की जरूरतों और ओडिशा के विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण हवाई संपर्क को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। |