LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 555
JKSSB Constable Recruitment 2026: ऐसे करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जेकेएसएसबी की ओर से कॉन्स्टेबल के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर में बतौर कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी करना चाहते हैं। वे जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2026 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28, 30 और 40 वर्ष निर्धारित है।
एप्लीकेशन फीस
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और आरक्षित वर्ग के एससी एवं एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना अनिवार्य है।
परीक्षा का पैटर्न
कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को पीएसटी और पीईटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही पीईटी और पीएसटी टेस्ट में चयन किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
JKSSB Constable Recruitment 2026: इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- जेकेएसएसबी में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क और दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: कब शुरू हुई गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बुलाने की परंपरा, इस बार EU के सदस्यों को मिला न्योता |
|