टीवी पर कब आएगी धुरंधर (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक फिल्म धुरंधर ने अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है। रणवीर सिंह की इस मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद भी गर्म है। अब खबर आ रही है कि ओटीटी के बाद मेकर्स धुरंधर के टीवी राइट्स की डील करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक जबरदस्त प्लान बनाया है।
निर्माताओं ने सैटेलाइट डील के लिए एक योजना बनाई है, जिसके आधार पर सिर्फ धुरंधर पार्ट 1 ही नहीं बल्कि धुरंधर पार्ट 2 का भी सौदा किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म के टीवी प्रीमियर को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं-
सैटेलाइट राइट्स के लिए बड़ा प्लान
मिड-डे की खबर के अनुसार धुरंधर के सैटेलाइट राइट्स को मेकर्स सिंगल फिल्म नहीं बल्कि डबल पैकेज के तौर पर सेल करना चाहते हैं। निर्माताओं का प्लान है कि धुरंधर और धुरंधर 2 दोनों के टीवी प्रीमियर की डील एक बार में मोटा पैसा लेकर की जाए, ताकि बड़ा मुनाफा कमाया जा सके। हालांकि, अभी ये फाइनल नहीं हुआ है कि कौन से टीवी चैनल के साथ ये डील होने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Day 47 Collection: अंतिम वक्त में घातक निकला धुरंधर, 47वें दिन की कमाई से पलटा पूरा खेल
इसके अलावा धुरंधर के टीवी प्रीमियर को लेकर भी अहम जानकारी साझा की है गई है, जिसके मुताबिक 31 मार्च को 2026 को धुरंधर पार्ट 1 को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। जबकि धुरंधर 2 को रिलीज के 117 दिनों के बाद टीवी पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इससे पहले धुरंधर के मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए तगड़ी डील की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार 130 करोड़ से ज्यादा रकम में मेकर्स ने धुरंधर के डिजिटल राइट्स की डील की है। आने वाले समय में आपको धुरंधर ओटीटी पर रिलीज होती नजर आ जाएगी। बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को धुरंधर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जा सकती है।
कब रिलीज होगी धुरंधर 2
इसके अलावा फैंस धुरंधर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें धुरंधर 2 की रिलीज डेट की तरफ तो 19 मार्च 2026 को निर्देशक आदित्य धर की इस मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मजेदार होने वाली है Dhurandhar पार्ट 2! \“छावा\“ फेम इस एक्टर की फिल्म में होगी धांसू एंट्री |
|