search
 Forgot password?
 Register now
search

किच्छा विधायक की चेतावनी: बेटे के हमलावरों संग आका भी चाहिए, पुलिस को बुधवार शाम तक का अल्टीमेटम

cy520520 3 hour(s) ago views 611
  

आवास में समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुईं महापंचायत को संबोधित करते किच्‍छा विधायक तिलक राज बेहड़। Jagran



जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। किच्छा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने दो टूक कहा है कि पुलिस की मांग पर हम बुधवार शाम तक का समय आैर देते हैं लेकिन अधिकारी यह कान खोलकर सुन लें कि उन्हें पार्षद बेटे सौरभ बेहड़ पर अब हमला करने वालों के साथ ही उनके आका भी चाहिए। उनसे वह खुद निपट लेंगे।

बेहड़ ने यह एलान आवास विकास स्थित घर के सामने पार्क में मंगलवार को हुई समर्थकों व कार्यकर्ताआें की महापंचायत में किया। इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। महापंचायत के बीच ही एसपी सिटी व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे आैर उन्होंने बेहड़ समेत मौजूद विधायकों, पूर्व विधायकों व भीड़ के बीच घटना के पर्दाफाश के लिए माइक पर बुधवार शाम तक का समय मांगा।

रविवार शाम घर से स्कूटी से जा रहे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ को बाइक सवार हमलावरों ने लात मारकर गिरा दिया आैर बाद में हमला बोल दिया। हल्ला कटने पर हमलावर फरार हो गए। बाद में घायल सौरभ बेहड़ को फुटेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। सौरभ बेहड़ नगर निगम में पार्षद भी हैं। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी हमलावरों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

इससे आक्रोशित बेहड़ समर्थक व कार्यकर्ता मंगलवार को किच्छा विधायक के आवास विकास स्थित घर के सामने पार्क में एकत्र हुए। सभी ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली आैर उग्र आंदोलन करने की अगुवाई का विधायक बेहड़ से अनुरोध किया। कार्यकर्ताआें ने कहा कि हत्या, सरेशाम फायरिंग जैसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं, लेकिन कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। अब एक विधायक के बेटे पर हमला हो गया, जिसमें अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। जब विधायकों का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस की तो बात ही दूर है।

पंचायत के बीच एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी व ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने विधायक तिलकराज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व विधायकों में प्रेमानंद महाजन, राजकुमार ठुकराल व नारायण पाल के समक्ष पुलिस को बुधवार शाम तक का समय आैर देने का अनुरोध किया। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस टीमें पूरी तत्परता से जुटी हैं। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे। समर्थकों व कार्यकर्ताआें को समझाते हुए विधायक बेहड़ ने बुधवार शाम तक का समय दे दिया। लेकिन चेताया कि अब हमलावरों के साथ उनके आका भी चाहिए।वो चाहें जितने भी मजबूत हों लेकिन उनसे हम निपट लेंगे।


प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। पुलिस सत्ता के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है। जब विधायकों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन की सुरक्षा क्या होगी।
-भुवन कापड़ी, विधायक खटीमा


बुधवार शाम तक समय हमने आैर दे दिया है। अगर बुधवार शाम तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी तो कार्यकर्ता व समर्थक सड़क पर होंगे।
- आदेश चौहान, विधायक जसपुर

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151248

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com