LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 289
India Post GDS Recruitment 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। 10वीं पास युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय डाक की ओर से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के बंपर पदों पर जल्द ही नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर तय तिथियों के अंतर्गत फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
GDS पदों के लिए योग्यता
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिकुलेशन अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण किया हो।
- गणित एवं अंग्रेजी विषयों में में पासिंग मार्क्स प्राप्त किये हों।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने के लिए न ही किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया जाता है और नहीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू आदि प्रॉसेस में भाग लेना होता है। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।
शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाती है। हालांकि, मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होता है।
चयनित अभ्यर्थियों को कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती के जरिये ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM/ Dak Sevak) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाता है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट चेंज, अब इस डेट से स्टार्ट होंगे आवेदन |
|