search
 Forgot password?
 Register now
search

अंबाला के 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली फर्जी बम धमकी, अमेरिकी सर्वर से आए ईमेल; क्या बोली पुलिस?

cy520520 1 hour(s) ago views 437
  

स्कूलों को ई-मेल पर भेजी फर्जी धमकी का कनेक्शन अमेरिका से (फाइल फोटो)



दीपक बहल, अंबाला। अंबाला जिले में 20 से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों को बम धमाके की फर्जी धमकी देने के मामले ने अब अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का संकेत दिया है। प्रारंभिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ई-मेल अमेरिका स्थित सर्वर से जनरेट किए गए हैं। पुलिस इसे किसी संगठित आतंकी साजिश से जोड़कर नहीं देख रही, बल्कि शरारती तत्वों द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश मान रही है।

हालांकि पुलिस ने दूसरे दिन भी स्कूलों में चेकिंग अभियान जारी रखा। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड ने स्कूल परिसरों की सघन तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन साइबर सेल और सुरक्षा विशेषज्ञ अब इस डिजिटल फुटप्रिंट को खंगालने में जुट गए हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि अधिकतर धमकी भरे ई-मेल सरकारी स्कूलों की आधिकारिक आइडी पर भेजे गए, जो स्पैम में चले गए थे। कई स्कूलों में कर्मचारियों ने समय रहते ईमेल देख लिए और प्रशासन को सूचित कर दिया।

सोमवार को अंबाला जिले के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से जिले में हड़कंप मच गया था। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसमें हरियाणा को खालिस्तान बनाने और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेने की बात कही गई थी। ई-मेल सुबह आठ बजकर 22 मिनट से लेकर साढ़े 10 बजे तक अलग-अलग समय पर स्कूलों को भेजी गईं थीं।

कुछ ईमेल तीन-तीन के ग्रुप में भी भेजी गई जबकि कुछ अलग-अलग भेजी गई हैं। धमकी भरा यह ईमेल डोमिनिक अलेक्जेंडर के नाम से stylesofnena0512@gmail.com आइडी से भेजा गया था। यह सभी ईमेल स्कूलों या उनके प्रिंसिपल की ईमेल आइडी पर प्राप्त हुई, जिसके बाद अन्य स्कूलों को भी अलर्ट किया गया। ईमेल भेजने वालों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को बचाने की बात भी लिखी। यह स्कूल सिविल एरिया व सेना क्षेत्र में स्थित हैं।

जिन स्कूलों में ईमेल आई थी, उन स्कलूों में पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम ही नहीं किए बल्कि डाटा भी एकत्रित किया। इस डाटा को जब साइबर एक्सर्ट ने देखा तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह अमेरिका से आई हैं। अब पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से खंगालेगी कि यह ईमेल कहां से आई है। इसके लिए आइपी एड्रेस के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है कि इस शहर व लोकेशन से यह ईमेल जैनरेट हुई है।

एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाली अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें। सभी जांच एजेंसियां सतर्क हैं जनता से पैनिक न होने की अपील की है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर स्पेशल टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

अगर कोई इस प्रकार की अफवाहों वाली पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डालता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सीधे नजदीक पुलिस थाना या आपातकालीन नंबर डायल 112 पर दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुधीर कालड़ा ने कहा कि स्कूलों से किसी तरह की औपचारिक रिपोर्ट नहीं मांगी गई। जिसने ईमेल देख लिया, उसने सूचना दे दी। अधिकांश मेल स्पैम में थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151155

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com