search
 Forgot password?
 Register now
search

IPL 2026: जयपुर और बेंगलुरु में मैचों पर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी को 27 जनवरी तक देनी होगी जानकारी

deltin33 1 hour(s) ago views 238
  

बेंगुलरू और जयपुर में मैचों पर बना सस्पेंस



अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली : इस साल 26 मार्च से 31 मई तक होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हो पाएंगे या नहीं, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। मंगलवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 जनवरी तक की डेडलाइन दी है।

राजस्थान रॉयल्स को 27 जनवरी तक राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए), वहां की राज्य सरकार और आरसीबी को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) और वहां की राज्य सरकार के साथ बातचीत करके तय करना होगा कि उनके घरेलू मैच वहां हो पाएंगे या नहीं।
एक साथ होने की जरूरत

बीसीसीआई ने कहा कि जयपुर और बेंगलुरु में मैच होने के लिए सभी संस्थाओं को एक पेज पर होना पड़ेगा। राजस्थान क्रिकेट संघ में आपसी लड़ाई के कारण राजस्थान रॉयल्स अब तक जयपुर में मैच कराने को लेकर बीसीसीआई को संतुष्ट नहीं कर पाई है। वहीं गतविजेता आरसीबी अपने पांच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और दो मैच रायपुर में कराने को इच्छुक नजर आ रही है। मालूम हो कि आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर केएससीए को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए एआइ आधारित 300 से 350 कैमरे लगाने की पेशकश की थी।

पिछले साल आईपीएल विजेता बनने के बाद हुए विजय समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए आरसीबी को भी जिम्मेदार ठहराया गया था।
कर्नाटक सरकार के कानून से डरी आरसीबी

आरसीबी भले ही यह दिखाने की कोशिश कर रही हो कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराना चाहती है लेकिन ऐसा है नहीं। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने वहां हुई घटना के बाद एक कानून पास किया है। इसमें जहां पर कोई इस तरह का मैच या कार्यक्रम हो रहा है तो उसके आसपास की बाहरी रोड पर भी अगर कोई घटना होती है तो उसके लिए आयोजक जिम्मेदार होगा। यही कारण है कि आरसीबी के मालिक इसको लेकर डरे हुए हैं। यही नहीं जहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी करने के लिए जगह निर्धारित की गई है वहां पर आरसीबी का म्यूजिक सिस्टम लगता है, वहां पर उनका डीजे रहता है।
मुंबई इंडियंस से लेनी होगी एनओसी

आरसीबी अपने पांच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराना चाहती है लेकिन इसके लिए उसे मुंबई इंडियंस से एनओसी लेनी होगी क्योंकि आईपीएल के नियमों के मुताबिक आप जब भी दूसरी फ्रेंचाइजी के शहर में अपने घरेलू मैच कराना चाहते हैं तो उस फ्रेंचाइजी से एनओसी लेनी होती है क्योंकि इससे उस टीम के टिकट रेवेन्यू पर असर पड़ता है। मीटिंग में आरसीबी के अधिकारी ने कहा कि हमारी बात मुंबई इंडियंस से हो गई है। हालांकि बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा कि जब तक मुंबई इंडियंस हमें लिखकर नहीं देता तब तक हम कुछ नहीं कर सकते।
चुनाव तिथि नहीं आने के कारण रुका आइपीएल कार्यक्रम

इस साल मार्च-अप्रैल में बंगाल और तमिलनाडु और असम में चुनाव हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक तिथि नहीं घोषित की है। चुनाव आयोग के तिथि घोषित करने के बाद आईपीएल का पूरा कार्यक्रम घोषित होगा।
आईपीएल के प्रस्तावित आयोजन स्थल

चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई (वानखेड़े), कोलकाता, अहमदाबाद, न्यू चंडीगढ़, हैदराबाद, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, रायपुर, रांची, नवी मुंबई (डीवाई पाटिल), तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें- इस एआई प्लेटफॉर्म से बीसीसीआई ने किया करार, आईपीएल-2026 में मिलेंगे 270 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को आयरलैंड से भी मिली रुसवाई, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बदलने की बात पर नहीं है राजी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464721

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com