फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दियों का असली रंग फिर आने वाला है। अगले दो-तीन दिनों के बाद से एक सप्ताह तक उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने जा रहा है। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते थोड़े अंतर से उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम फिर बदलेगा।
पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी और मैदानों में उनसे जुड़ी चक्रवाती हवाओं के कारण बारिश, तेज हवाएं और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 22-23 जनवरी के बीच सक्रिय होगा, जबकि दूसरा और अधिक प्रभावी सिस्टम 26 से 28 जनवरी के बीच असर दिखा सकता है।
22-26 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी के बीच व्यापक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खासकर 22 और 23 जनवरी को कश्मीर घाटी में तथा 23 जनवरी को हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इससे पहाड़ों में शीतलहर और तेज हो जाएगी।
मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश हो सकती है।
इस दौरान कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी है।
दिल्ली में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से प्रदूषण में कमी आएगी, लेकिन इसके बाद उत्तर-पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाएं तापमान में फिर गिरावट ला सकती हैं। यानी बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का एक और कड़ाका दौर लौट सकता है, जो पिछले सप्ताह जैसी तीव्रता वाला हो सकता है।
आने वाले दिनों में हवा, बादल, कोहरा, नमी और तापमान सभी मौसमीय तत्वों में बदलाव के साथ उत्तर भारत एक बार फिर ठिठुरती सर्दी का अनुभव करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में तेज हवाओं के साथ मौसम बदलेगा।
दिल्ली एनसीआर फिलहाल इस सीजन की भीषण ठंड से राहत की स्थिति में है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
हालांकि 23 जनवरी को दिल्ली में इस सर्दी की पहली बारिश हो सकती है। 26 से 28 जनवरी के बीच बारिश की एक और लहर आने वाली है। गणतंत्र दिवस समारोह हल्की बारिश की चपेट में आ सकता है। |