गोली लगने के बाद पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस की मेरठ रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मंगलवार की देर शाम मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तो दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ गढ़- मेरठ मार्ग पर मंगलवार की देर शाम चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस सकते में आ गई तथा उसने भी जबावी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश की टांग में जा लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे को फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के गली नंबर चार में रहने वाले जैद के रूप में हुई है। वह गढ़मुक्तेश्वर से एक मामले में गैंगस्टर में वांछित चल रहा था, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, खाली एवं जिंदा कारतूस, बाइक बरामद की है। वहीं उसके फरार साथी के बारे में जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश पर हापुड़ एवं मेरठ में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। |
|