सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने चिकित्सा क्षेत्र के युवाओं के लिए जूनियर रेजिडेंट (नान-अकादमिक) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएंगी।
संस्थान ने कुल 18 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है, इसमें सर सुंदरलाल अस्पताल के लिए 13 पद और ट्रामा सेंटर के लिए पांच पद आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग के लिए आठ, ओबीसी सात, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के लिए एक-एक पद तय किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये न्यूनतम के साथ विवि के नियमानुसार अन्य भत्ते दिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त मेडिकल योग्यता (एमबीबीएस) होनी चाहिए। उम्मीदवार का सेंट्रल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। डिग्री नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता प्राप्त कालेज से होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक फरवरी है। उम्मीदवारों को चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- \“सॉरी, आई लव यू...\“ हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर दिव्यांग महिला ने लगा ली फांसी |