कमता बस अड्डे से युवक को अगवा कर बंधक बना लिया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, लखनऊ। कमता स्थित अवध बस अड्डे के पास देर रात थार जीप सवार बदमाशों ने युवक को अगवा कर लिया। शहीद पथ पर चलती गाड़ी से उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा। मोबाइल का सिमकार्ड बदमाशों ने निकाल लिया।
पिटाई करने के बाद बदमाशों ने देर रात युवक को वृंदावन योजना इलाके में फेंक दिया। विभूतिखंड पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि घटनास्थल और वृंदावन योजना के बीच के सभी सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
चिनहट के कृष्णा विहार कालोनी निवासी अनूप सिंह 17 जनवरी की रात करीब 11 बजे अपनी कार से चालक अमित संग कमता तिराहा स्थित अवध बस अड्डे के पास आया था।
उन्होंने चालक अमित को रुपये देकर कुछ सामान लाने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में मैगी प्वाइंट पर भेजा था। इसी दौरान एक युवक दौड़ते हुए आया और दरवाजा खोलकर उनकी कार में बैठ गया। अंजान कार स्टार्ट करने लगा।
इसपर पीड़ित ने विरोध करते हुए उतरने की बात कही। तभी अंजान ने कार की चाभी निकालकर कार से उतरकर भागने लगा। पीड़ित अनूप शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ा। कुछ दूरी पर एक काली थार जीप खड़ी थी।
थार सवार चार-पांच लोगों ने अनूप को पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए उसे बेरहमी से गाड़ी में पीटा। इसके बाद बदमाश अगवा कर शहीद पथ की ओर ले गए। रास्ते में पीटा और मोबाइल छीनकर सिम निकालकर रख लिया।
देर रात बदमाशों ने उसे वृंदावन के पास मारपीट कर गाड़ी से फेंक दिया। घटना के बाद आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। घायल अनूप ने राहगीरों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही परिजन को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि काली थार सवार चार-पांच अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट, धमकी व लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। |
|