LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 300
इन्फ्लुएंसर संजय ठाकुर अपनी ढाई साल की बेटी के साथ। फाइल फोटो
सहयोगी, सरकाघाट (मंडी)। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकाघाट की मसेरन पंचायत के तारंगला गांव में एक ढाई साल की बच्ची पानी के टब में डूब गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई।
संजय ठाकुर की ढाई वर्षीय बेटी हिताशी मंगलवार सुबह घर के बरामदे में खेल रही थी। वहां पानी का भरा टब रखा हुआ था। स्वजन अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यस्त थे। खेलते खेलते बच्ची अचानक पानी के टब में गिर गई।
अस्पताल में डॉक्टर ने की मृत घोषित
स्वजन को जब इस बात का पता चला तो उसे नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरकाघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक दिलीप ठाकुर ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
संजय हिमाचल के जाने माने इन्फ्लुएंसर
संजय ठाकुर उर्फ केशू राजपूत जाने माने इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने वीडियो के माध्यम से अकसर लोगों का मनोरंजन करते हैं। वीडियो के माध्यम से समाज में अच्छे संदेशों का भी प्रचार करते हैं। उनके इंटरनेट मीडिया पर काफी ज्यादा फालोअर हैं।
यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ से तीन आतंकी भागने के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट, चंबा का 216 किलोमीटर क्षेत्र लगता है जम्मू-कश्मीर से
यह भी पढ़ें: चंबा में सड़क पर चलती गाड़ी के ऊपर गिरा जलता हुआ पेड़, 300 मीटर नीचे नाले में जा गिरा वाहन; पकड़ी आग |
|