प्रयागराज में सनातन एकता मिशन कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते डाॅ. प्रवीण तोगड़िया। सौ. संस्थान
संसू, झूंसी (प्रयागराज)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया सोमवार को प्रयागराज थे। उन्होंने कहा कि पहले हिंदुओं की जनसंख्या 86 प्रतिशत थी। अब यह 78 प्रतिशत से भी कम हो गई है। फेमिली प्लानिंग कर हिंदू दो या तीन बच्चों तक ही सीमित रह गए हैं। जबकि, अल्पसंख्यक समाज लगातार अपनी आबादी बढ़ा रहा है। तोगड़िया पटेल नगर के एमआरएस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने की मांग की
उन्हाेंने कहा कि भारत में हिंदुओं का बहुमत बनाकर रखना ही हमारा संकल्प है। इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाएंगे। समान नागरिक कानून लागू कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में दो से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा। पांच करोड़ बांग्लादेशियों को देश से बाहर कराने की मांग सरकारों से करेंगे।
ये विशिष्टजन उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर अरविंद सिंह, अंकित सिंह, बाबा यादव, रवि गौतम आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने अंदावा स्थित एक रिसार्ट में किसानों को संबाेधित किया। इस मौके पर राजकुमार अंजाना, रतन राज सिंह, विक्रम सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
थरवई बाजार में भी पहुंचे तोगड़िया
थरवई प्रतिनिधि के अनुसार डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया थरवई बाजार में अमर बहादुर चौरसिया के घर पहुंचे। यहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। कहा कि हिंदू समाज संगठित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा।
राष्ट्र विरोधी शक्तियां समाज व संस्कृति की दुश्मन
शहर के महर्षि भारद्वाज चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के कार्यालय में हुई बैठक राष्ट्रवादी हिंदू नेता डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां हिंदू समाज और संस्कृति को समाप्त करने में जुटी है। ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को सचेत रहना होगा। जरूरत पड़ने पर राष्ट्र पर धन संपत्ति के साथ-साथ अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। मिशन के संरक्षक देवराज पाठक ने कहा कि ऐसी हर लड़ाई में सनातन एकता मिशन अग्रणी भूमिका में दिखेगा। मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाठक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, महासचिव विपुलेश त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष सीता शरण शास्त्री, कोषाध्यक्ष दिलीप द्विवेदी, नगर अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- एक ही कुटुंब में मिश्र, मौर्य और सिंह... प्रयागराज में करीब पौने आठ लाख मतदाताओं के सरनेम में भी गड़बड़ी पकड़ी
यह भी पढ़ें- प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ का दबाव होगा कम, अब सूबेदारगंज स्टेशन बनेगा नया \“पार्सल हब\“ |
|