LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 464
UKPSC recruitment 2026: ऐसे करें अप्लाई।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक लेक्चरर के पदों पर आवेदन नहीं किया है। वे उम्मीदवार केवल आज यानी 20 जनवरी तक ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 808 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 725 पद सामान्य ब्रांच के लिए और 83 पद महिला ब्रांच के लिए आरक्षित किए गए हैं।
ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें, अन्यथा उम्मीदवारों को आवेदन करने का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
पात्रता मानदंड
- लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या एनटी डिप्लोमा की डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं अवश्य होनी चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 से 41 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
UKPSC recruitment 2026: इन स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई
यूकेपीएससी में लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर \“UKPSC Lecturer Recruitment 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: SSC CGL Answer Key 2026: एसएससी टियर-2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द करेगा जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड |
|