LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 494
हरियाणा में मुआवजा न देने से नाराज था किसान (सोशल मीडिया फोटो)
जागरण संवाददाता, पानीपत। नौल्था गांव से गुजर रही रेलवे लाइन पर किसान ने सोमवार को लाल झंडा लगा दिया। इसकी सूचना पर आरपीएफ की टीम दौड़ी और किसानों से बात की। झंडा लगाने वाले किसान जितेंद्र का आरोप है कि उनकी यहां पर भूमि है लेकिन उनको मुआवजा नहीं मिला। उधर, रेलवे अधिकारियों ने लाइन से झंडा हटवाकर मामला शांत कराया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नौल्था गांव में अडानी एग्री लाजिस्टिक्स लिमिटेड की ओर से बनाया वेयरहाउस रेलवे लाइन से सीधे जुड़ा है। लाइन के माध्यम से गेहूं की मालगाड़ियां वेयरहाउस तक आती जाती हैं।
\“जमीन जितेंद्र की नहीं है\“
मंगलवार को गेहूं की मालगाड़ी वेयरहाउस में आनी है, इससे पहले किसान ने झंडा लगाकर विरोध किया। नौल्था गांव के किसानों ने बताया कि यहां पर सात से आठ किसानों की जमीन अडानी ने लाइन वेयरहाउस तक ले जाने के लिए 2021 में खरीदी थी। किसानों ने बताया कि जिस स्थान पर लाइन बिछाई है, वह जमीन जितेंद्र की नहीं है।
वह रेलवे लाइन से चार एकड़ दूर है। अधिकारियों का कहना है कि किसान द्वारा जिस जमीन पर दावा किया है, उसकी आधिकारिक रूप से जांच कराई जाएगी। तहसीलदार को पैमाइश कराने की सूचना दे दी है। आरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि किसान ने जमीन की पैमाइश कराकर अपना बताया है।
आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच लाइन से झंडा हटवाया है। किसान जितेंद्र ने अपनी जमीन होने का दावा किया है। किसान को समझा दिया है। - दिनेश कुमार मीना, थाना प्रभारी, आरपीएफ। |
|